राष्ट्रपति जिनपिंग बोले, भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है चीन

Sunday, Sep 04, 2016 - 10:43 AM (IST)

हांगझोउ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के हांगझोउ पहुंचे  आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। बता दें कि तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है, इससे पहले जून में उन्होंने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर मुलाकात की थी। द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने किर्गिस्तान के बिशकेक में चीनी दूतावास में हुए विस्फोट की निंदा की। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि चीन भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है। शनिवार को चीन पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के आगमन के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, 'हनोई में सुबह, हांगझोउ में रात।' वियतनाम के दो दिवसीय दौरे के बाद मोदी यहां पहुंचे हैं।


ओबामा से भी होगी पीएम मोदी की मुलाकात

जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा अन्य देशों के नेता आर्थिक वृद्धि और कारोबार बढ़ाने के लिए जरूरी वैश्विक सहयोग पर चर्चा करेंगे। मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल और सउदी अरब के नायब शहजादा मोहम्मद बिन सलमान से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने दो दिवसीय वियतनाम यात्रा के दौरान 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

Advertising