धुंध में फंसा चीन, बच्चों के घर से बाहर निकलने पर लगी रोक

Tuesday, Dec 01, 2015 - 07:13 PM (IST)

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में सभी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि वह छात्रों को कक्षाओं के भीतर ही रखें और उन्हें कक्षा में ही व्यस्त रखें। इसके पीछे वजह इस शहर का पिछले तीन दिनों से धुंध की चादर आेढ़े रहना है। बीजिंग नंबर दो एक्सपेरिमेंटल प्राइमरी स्कूल ने आज अपने छात्रों को घर में ही या स्कूल में पढऩे का विकल्प दिया वहीं बीजिंग डिजिटल स्कूल ने शहर में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ऑनलाइन कक्षा की सुविधा दी। 
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की आज की खबर के अनुसार उत्तरी चीन में कल धुंध की हालत बहुत गंभीर हो गई थी और मौसम विभाग ने इसके पीले से नारंगी रंग में बदल जाने की चेतावनी दी थी जो कि दूसरी सबसे गंभीर स्थिति है।  
 
कम दृश्यता के चलते बीजिंग और हेनान प्रांत में राजमार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बीजिंग म्युनिसिपल एनवायरमेंट मॉनीटरिंग सेंटर ने बताया कि सर्दियों में अधिक गर्मी के लिए कोयले का ज्यादा इस्तेमाल प्रदूषण के पीएम-2.5 से उपर चले जाने का महत्वपूर्ण कारण है। राष्ट्रीय मौसम केंद्र का कहना है कि घने धुंध का छाया रहना बुधवार को भी जारी रहेगा। 
Advertising