चीन को झटका देने की तैयारी में भारत, ले सकता ये फैसला

Friday, Aug 04, 2017 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार वायु चालित बिजली जेनरेटरों के लिए चीन से आने वाली कास्टिंग पर डंपिंगरोधी शुल्क लगा सकती है। लार्सन एंड टुब्रो ने इस बारे में डंपिंगंरोधी व सम्बद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) के समक्ष आवेदन दाखिल किया था और चीन से निर्यात की जाने वाली कुछ कास्टिंग (विंडमिल या विंड टरबाइन) के खिलाफ डंपिंगरोधी शुल्क जांच शुरू करने की अपील की।

डी.जी.ए.डी. ने अपने अंतिम निष्कर्षों में पाया है कि चीन से इस उत्पाद को सामान्य से कम कीमतों पर भारत को निर्यात किया जा रहा है। एक अधिसूचना के अनुसार इस उत्पाद की डंपिंग से भारत में घरेलू फर्मों को काफी नुकसान हो रहा है। डीजीएडी ने इस पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।     

Advertising