हांगकांग आंदोलन: छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

Friday, Sep 06, 2019 - 02:29 PM (IST)

हांगकांग: हांगकांग में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी के तहत छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। हालांकि हांगकांग के नेता कैरी लाम ने घोषणा की, कि उनकी सरकार प्रत्यर्पण विधेयक को औपचारिक रूप से वापस ले लेगी। हालांकि कैरा की इस घोषणा के दो दिन बाद भी आंदोलनकारी अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी पांच में से केवल एक मांग (प्रत्यर्पण विधेयक) को ही स्वीकार किया है. उनकी बाकी मांगों में चुनावी प्रक्रिया में सुधार और कथित पुलिस अत्याचारों की स्वतंत्र जांच शामिल है। जिसकों लेकर अभी तक किसी तरह की कोई घोषणा या आश्वासन नहीं मिला है। प्रदर्शनकारियों को कहना है कि वो तबतक प्रदर्शन करते रहेंगे जबतक सरकार उनकी सभी मांगे नहीं मान लेती।

शुक्रवार को नीले रंग की स्कूल ड्रेस में आंदोलन कर रहे छात्रों ने कैथोलिक गर्ल्स स्कूल मार्किनॉल कॉन्वेंट के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सर्जिकल मास्क भी पहने हुए थे। यह प्रदर्शनकारियों की शैली है। इसके तहत वो अपनी पहचान छिपाने और आंसू गैस से बचने के लिए मास्क पहनते हैं। विभिन्न स्कूलों के भूतपूर्व छात्रों ने भी ऐसे ही मानव श्रृंखला बनाई। दरअसल, हांगकांग पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी था जिसे 1997 में चीन को लौटा दिया गया था। हालांकि हाल के वर्षों में हांगकांग के कुछ निवासियों ने बीजिंग पर आजादी छीनने का आरोप लगाया है।

prachi upadhyay

Advertising