हॉर्ट अटैक पड़ने के बाद उठा डॉक्टर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि घूम जाएगा दिमाग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:17 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_17_201691431heart.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क: चीन के हुनान प्रांत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने के बाद भी काम पर जाने की इच्छा व्यक्त की। यह घटना चीन में बढ़ते काम के दबाव और कार्य संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। यह घटना चांग्शा रेलवे स्टेशन की है, जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन पकड़ने के लिए खड़ा था। बसंत उत्सव की सार्वजनिक छुट्टियों के आखिरी दिन जब यह घटना घटी, तो व्यक्ति अचानक गिर पड़ा और उसे दिल का दौरा पड़ गया। स्टेशन के कर्मचारियों ने तुरंत उसकी मदद के लिए डॉक्टरों को बुलाया और करीब 20 मिनट बाद जब वह होश में आया, तो उसकी पहली बात थी, "मुझे काम पर जल्दी जाना है।"
चिंता से ज़्यादा काम की प्राथमिकता
उस व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी, लेकिन डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के बार-बार समझाने के बावजूद उसने अस्पताल जाने से मना कर दिया। डॉक्टरों ने उसे चेतावनी दी कि अगर उसे फिर से दौरा पड़ा तो यह उसकी सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है, लेकिन व्यक्ति ने काम की ज़िम्मेदारी को प्राथमिकता दी और अस्पताल जाने के बजाय अस्पताल जाने का विरोध किया। बाद में वह एम्बुलेंस में बैठकर जांच कराने के लिए सहमत हो गया।
चीन में बढ़ते काम के तनाव पर बहस
इस घटना के बाद चीन में काम के दबाव पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। लोगों ने इस व्यक्ति के काम की प्राथमिकता को चीन में बढ़ते कार्य दबाव और तनाव का उदाहरण बताया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "वह व्यक्ति उठते ही काम के बारे में सोच रहा था, और यही स्थिति हममें से अधिकतर लोग महसूस कर रहे हैं। घर का लोन, बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्चों का दबाव हमें लगातार काम करने के लिए मजबूर करता है।"
चीन की बढ़ती कार्य संस्कृति
चीन में इन दिनों कार्य संस्कृति और लंबी काम के घंटे एक बड़ा मुद्दा बन चुके हैं। अधिकतर लोग आर्थिक स्थिरता पाने के लिए ज्यादा घंटे काम करने को मजबूर हो रहे हैं। इस घटना ने यह स्पष्ट किया है कि लोग अपनी सेहत को नजरअंदाज करते हुए काम को प्राथमिकता देते हैं, जो चीन की कार्य संस्कृति में बढ़ते दबाव को उजागर करता है। यह समाज में बढ़ते तनाव और मानसिक दबाव का प्रत्यक्ष उदाहरण है।