चीन में कोयला खदान में विस्फोट, 18 लोगों की मौत

Tuesday, Sep 27, 2016 - 11:10 PM (IST)

बीजिंग: पश्चिमोत्तर चीन में स्थित एक कोयला खदान में मंगलवार को गैसीय विस्फोट होने से कम से कम 18 कामगारों की मौत हो गई और दो लोगों के लापता होने की सूचना है। दुनिया के सबसे बड़े कोयला उत्पादक देश चीन में खदान आपदा की इस ताजा घटना के बाद अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  निंगशिया हुई स्वायत्त क्षेत्र के शिजुईशान शहर में ‘लिनली कोल माइनिंग को लिमिटेड’ से संबद्ध एक छोटे से कोयला खदान में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार हादसे के वक्त खदान के अंदर 20 खनिक काम कर रहे थे। बचाव दल के दस्ते द्वारा बचाए गए एक घायल कामगार ने दम तोड़ दिया, जबकि घटनास्थल से 17 खनिकों के शव निकाले गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दो खनिक अब भी लापता हैं। बचाव कार्य में 200 से अधिक बचावकर्मी जुटे हुए हैं।

अधिकतर खनिक सिचुआन और गानसू के प्रांतों के साथ साथ निंगशिया स्वायत्त क्षेत्र से भी थे।  चीन दुनिया का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है और यहां खनन संबंधी दुर्घटनाएं आम हैं। मार्च में उत्तरी शांक्शी प्रांत में इसी तरह की एक घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
 

Advertising