कोरियाई के परमाणु परिक्षण पर चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना

Monday, Sep 12, 2016 - 07:17 PM (IST)

बीजिंग: उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को और अधिक काबू करने की जरूरत की अपील पर चीन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ही कोरियाई प्रायद्वीप में संघर्ष के लिए जिम्मेदार हैं। शुक्रवार को हुए उत्तर कोरिया के पांचवें परमाणु परीक्षण से चीन पर फिर से दबाव बढ़ा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री एेश कार्टर ने कहा कि उत्तर कोरिया में चीन की एक अहम जिम्मेदारी है।
 
वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि कार्टर बहुत भोले हैं। उन्होंने एक चीनी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि जिस किसी ने संकट शुरू किया उसे इसको खत्म करना चाहिए। उन्होंने अमेरिका से इसकी जिम्मेदारी लेने की अपील करते हुए यह कहा। वहीं, विश्लेषकों का मानना है कि चीन चाह कर भी उत्तर कोरिया को काबू नहीं कर सकता।
 
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपना पांचवा परमाणु परिक्षण किया था। अन्य देशों को परमाणु परिक्षण का पता चला जब 5.1 तीव्रता का भूकंप आ गया था। उत्तर कोरिया के इस परिक्षण के बाद अमेरिका ने भी उत्तर कोरिया के इस कार्य की निंदा की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब उत्तर कोरिया निशाने पर है।
Advertising