चीन ने 2018 के लिए GDP का लक्ष्य 6.5 प्रतिशत रखा

Monday, Mar 05, 2018 - 04:10 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने 2018 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का लक्ष्य करीब 6.5 प्रतिशत रखा है। चीन ने वृद्धि दर को पिछले साल के बराबर की रखा है क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कर्ज की वजह से पैदा हुए अपने वित्तीय प्रणाली के जोखिम को कम करने के लिए काम कर रही है।

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने संसद सत्र की शुरुआत में अपनी वार्षिक कार्य रिपोर्ट में जीडीपी लक्ष्य की घोषणा की। सत्र के औपचारिक उद्घाटन सत्र में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और करीब 3,000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ली ने सरकार की पिछली साल की उपलब्धियों को रेखांकित किया और इस साल के लिए लक्ष्य निर्धारित किए।

ली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चीन की आर्थिक बुनियादी बातों और रोजगार क्षमता को देखते हुए करीब 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर चीन को पूर्ण रोजगार प्राप्त करने में सक्षम करेगी। चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार हर साल धीमी हो रही है। पिछले साल यह 6.9 प्रतिशत रही थी। चीन का मुद्रास्फीति के स्तर को करीब तीन प्रतिशत पर बरकरार रखने और 11 लाख शहरी रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है।       

Advertising