ट्रंप की तस्वीर वाले टॉयलेट पेपर बना रहा है चीन

Tuesday, Jun 07, 2016 - 12:31 PM (IST)

पेइचिंग: डोनाल्ड ट्रंप से नाराज चीन की कंपनियों ने ट्रंप की फोटो वाले टॉयलेट पेपर्स अमरीका में बेचने शुरू कर दिए हैं। ट्रंप ने चीन पर अमरीका के लोगों की नौकरी चोरी करने का आरोप लगाया था जिसकी यहां काफी निंदा हुई थी। उधर, एक नई कम्प्यूटर गेम शुरू की गई है जिसमें प्लेयर डोनाल्ड ट्रम्प के दिल की सर्जरी कर सकते हैं और इस बात का फैसला कर सकते हैं कि ट्रम्प का दिल पत्थर का है या सोने का।

प्लेयर को गेम में ट्रम्प की सफल सर्जरी करने पर जीत मिलेगी। अब तक किए गए 23,195 ऑप्रेशनों में केवल 5460 सफल रहे हैं। ट्रम्प के समर्थकों के लिए बुरी खबर है कि उनका गेमिंग अवतार बाकी 17,735 बार मर चुका है। इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने सालों पहले मुअम्मर गद्दाफी के साथ एक सौदे में ‘काफी पैसा’ बनाया था।

Advertising