कार्यालय में आग लगने से कर्मचारी की मृत्यु

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 01:24 PM (IST)

रायपुर, 24 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को एक निर्माण इकाई के कार्यालय में आग लगने से एक कर्मचारी की झुलसकर मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के उरला औद्योगिक क्षेत्र में ओवरब्रिज का निर्माण करने वाली कंपनी रॉयल इंफ्राकॉन्स्ट्रू लिमिटेड के कार्यालय में आज सुबह आग लग गई। आग में जल कर कार्यालय सहायक विकास चंद्राकर (25) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलने पर उरला थाना से पुलिस दल रवाना किया गया तथा दमकल वाहन से आग बुझाने का प्रयास किया गया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस घटना में विकास गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आग लगने के सही कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से कार्यालय में आग लगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News