छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 91 नए मामले

Saturday, Sep 17, 2022 - 12:55 AM (IST)

रायपुर, 16 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 91 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 11,75,337 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 116 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की।

उन्होंने बताया कि राज्य के सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, सूरजपुर, बीजापुर, गरियाबंद और कोरबा से एक-एक, बस्तर, मुंगेली और बेमेतरा से दो-दो, धमतरी, महासमुंद, रायगढ़, बलरामपुर और बलौदाबाजार से चार-चार, बिलासपुर से छह, बालोद और सरगुजा से आठ-आठ, राजनांदगांव से नौ, दुर्ग से 11 और रायपुर से 16 लोग संक्रमित पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,337 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,60,552 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 664 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,121 लोगों की मौत हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising