मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी बना छत्तीसगढ़ का 29वां जिला

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2022 - 01:19 AM (IST)

रायपुर, दो सितम्बर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का राज्य के 29वें जिले के रूप में शुक्रवार को उद्घाटन किया।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के नक्शे का अनावरण भी किया।

बघेल ने कहा कि इसे राजनांदगांव जिले से काटकर बनाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर जिलावासियों को बधाई दी और जिले के तीनों ब्लॉक के विकास के लिए तीन करोड़ रुपये की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनांदगांव इतना बड़ा जिला था कि अंतिम कोने में रह रहे व्यक्ति को जिला मुख्यालय पहुंचने में ही शाम हो जाती थी लेकिन अब यह सारी दिक्कत दूर हो गई।”
बघेल ने कहा, ‘‘अंदरूनी गांव के लोगों को जिला मुख्यालय के लिए 170 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती थी। रात को राजनांदगांव में ही रुकना पड़ता था। अब अंतिम गांव के व्यक्ति को मात्र 70 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी होगी।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency