छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 48 नए मामले

Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:18 AM (IST)

रायपुर, 15 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 48 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,70,909 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज सात लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 344 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 48 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से छह, दुर्ग से दो, राजनांदगांव से पांच, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से एक, महासमुंद से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से आठ, कोरबा से सात, जांजगीर—चांपा से एक, सरगुजा से चार, कोरिया से पांच, सूरजपुर से दो और बस्तर से एक मामला है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,70,909 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,55,276 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 1542 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,091 लोगों की मौत हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising