छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 277 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 11:42 PM (IST)

रायपुर, 12 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 277 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,70,437 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज पांच लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 443 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 277 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 19, दुर्ग से 25, राजनांदगांव से 27, बालोद से 15, बेमेतरा से सात, कबीरधाम से दो, धमतरी से 34, बलौदाबाजार से 12, महासमुंद से 18, गरियाबंद से नौ, बिलासपुर से 10, रायगढ़ से आठ, कोरबा से चार, जांजगीर—चांपा से चार, मुंगेली से एक, गौरला—पेंड्रा—मरवाही से चार, सरगुजा से 13, कोरिया से पांच, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से आठ, बस्तर से आठ, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से तीन, कांकेर से 22 और बीजापुर से तीन मामले हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,70,437 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,54,191 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 2159 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,087 लोगों की मौत हुई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News