छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 82 नये मामले
punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 10:41 PM (IST)

रायपुर, 24 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 82 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,53,552 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज छह व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 65 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 82 नये मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 32, दुर्ग से चार, राजनांदगांव से एक, बालोद से दो, बेमेतरा से तीन, धमतरी से चार, बिलासपुर से आठ, रायगढ़ से दो, मुंगेली से एक, सूरजपुर से तीन, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से एक और कांकेर से नौ मामले हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,53,552 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,38,873 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 643 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,036 लोगों की मौत हुई है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज छह व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 65 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 82 नये मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 32, दुर्ग से चार, राजनांदगांव से एक, बालोद से दो, बेमेतरा से तीन, धमतरी से चार, बिलासपुर से आठ, रायगढ़ से दो, मुंगेली से एक, सूरजपुर से तीन, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से एक और कांकेर से नौ मामले हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,53,552 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,38,873 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 643 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,036 लोगों की मौत हुई है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यूपी में कांग्रेस का 2024 आम चुनावों के लिए सक्रिय होना अभी बाकी, अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर मंथन

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन 4 देशों में भी मनाया जाता है Independence Day का जश्न

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

बदला समीकरण : राहुल की वापसी से Shubman Gill का बदलेगा क्रम, यह बल्लेबाज होगा पीछे