छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 4,914 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 01:36 AM (IST)

रायपुर, 25 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से और 4,914 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,05,132 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज 216 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5495 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 23 मरीजों की मृत्यु हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 4914 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 1156, दुर्ग से 911, राजनांदगांव से 225, बालोद से 68, बेमेतरा से 111, कबीरधाम से 78, धमतरी से 183, बलौदाबाजार से 66, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 320, रायगढ़ से 192, कोरबा से 111, जांजगीर—चांपा से 91-91, मुंगेली से 86, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से 56-56, सरगुजा से 140, कोरिया से 99, सूरजपुर से 91, बलरामपुर से 94, जशपुर से 127, बस्तर से 127, कोंडागांव से 85, दंतेवाड़ा से 39, सुकमा से 61, कांकेर से 142, नारायणपुर से 40 और बीजापुर से 102 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,05,132 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,61,109 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 30,254 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,769 लोगों की मौत हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News