छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 214 नये मामले सामने आये

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 12:17 AM (IST)

रायपुर, एक अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 214 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,02,222 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 40 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 117 अन्य ने दिन में घर पर पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई।

अधिकारी ने रविवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,02,222 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक 9,86,778 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1919 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 13,525 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 1,57,717 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3138 लोगों की मौत हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News