छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 954 नये मामले

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 12:29 AM (IST)

रायपुर, नौ जून (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 954 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,83,916 हो गई।

राज्य में बुधवार को 412 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1486 लोगों ने घर पर पृथकवास पूर्ण किया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 14 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 954 नये मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,83,916 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,52,532 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 18,113 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,271 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,56,579 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3115 लोगों की मौत हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News