छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2824 नए मामले, 69 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 11:24 PM (IST)

रायपुर, 27 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2824 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 9,62,368 हो गई।

राज्य में 1170 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 5545 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा किया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 69 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 94, दुर्ग से 54, राजनांदगांव से 66, बालोद से 97, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 47 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,62,368 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 9,00,100 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 49,420 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 12,848 लोगों की मौत हुई है।

रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,499 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3085 लोगों की मौत हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency