छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2829 नए मामले, 56 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 10:49 PM (IST)

रायपुर, 26 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोविड-19 के 2829 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 9,59,544 हो गई।

राज्य में बुधवार को 997 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4100 लोगों ने गृह पृथक-वास का समय पूर्ण किया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 102, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 32, बालोद से 92, बेमेतरा से 26, कबीरधाम से 48, मामले आए। दंतेवाड़ा से 54, सुकमा से 28, कांकेर से 38, नारायणपुर से 13, बीजापुर से 24 तथा बाकी मामले अन्य जिलों से आए हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 8,93,285 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 53,480 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से अब तक 12,779 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,405 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3082 लोगों की मौत हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News