छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 10,521 नए मामले, 122 लोगों की मौत

Monday, Apr 12, 2021 - 12:55 AM (IST)

रायपुर, 11 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 10,521 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,297 हो गई। वहीं 122 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,899 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में अभी 90,277 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 3,48,121 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

संक्रमण के प्रसार से बुरी तरह प्रभावित रायपुर और दुर्ग जिले में कोविड-19 के क्रमश: 2,833 और 1,650 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 122 मरीजों की मौत हुई है और इनमें से 82 मरीजों की मौत रविवार और शनिवार को जबकि 40 मरीजों की मौत इससे पहले हुई है।

इसी बीच बिलासुपर में (14 अप्रैल से 21 अप्रैल), सरगुजा में (13 अप्रैल से 23 अप्रैल), बलरामपुर में (14 अप्रैल शाम छह बजे से 25 अप्रैल), मुंगेली (14 अप्रैल से 21 अप्रैल) जांजगीर-चांपा (13 अप्रैल शाम छह बजे से 23 अप्रैल तक) जिले में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इन क्षेत्रों मं कई तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा रहेगा।

इसके साथ ही राज्य के 28 जिलों में से 18 में लॉकडाउन लगाया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising