सरकार ने एक साल में प्रचार प्रसार में खर्च किए 172 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 07:34 PM (IST)

रायपुर, दो मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में प्रचार प्रसार के लिए एक साल में 172 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की है।

विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में एक जनवरी, 2020 से 31 जनवरी, 2021 (13 महीने) तक 172 करोड़ 27 लाख 42 हजार रुपए प्रचार प्रसार पर खर्च किया गया है।

बघेल ने बताया कि इस अवधि में जनसंपर्क संचालनालय ने प्रिंट मीडिया में प्रदर्शन विज्ञापन के लिए 65 करोड़ 80 लाख 90 हजार रुपए, इलेक्ट्रानिक मीडिया में 70 करोड़ 28 लाख 41 हजार रुपए, क्षेत्र प्रचार मद में 29 करोड़, 42 लाख, चार हजार रुपए, आदिवासी उपयोजना मद में पांच करोड़ 81 लाख रुपए, विशेष अवसरों पर प्रचार के लिए 27 लाख 41 हजार रुपए तथा प्रकाशन में 67 लाख 66 हजार रुपए खर्च किया है।

विधानसभा में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के जनसंपर्क विभाग से संबंधित एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि जनसंपर्क विभाग ने पिछले लगभग दो वर्ष के दौरान इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया को 204 करोड़ रुपए का विज्ञापन जारी किया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विभाग ने इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया को वर्ष 2019—20 में 98 करोड़ 81 लाख 89 हजार 869 रुपए का तथा वर्ष 2020—21 में इस वर्ष 31 जनवरी तक 105 करोड़ 33 लाख 74 हजार 343 रुपए का विज्ञापन जारी किया है।

उन्होंने बताया कि जारी किए गए विज्ञापन में इलेक्ट्रानिक मीडिया को 92 करोड़ 72 लाख 53 हजार 721 रुपए का तथा प्रिंट मीडिया को 110 करोड़ 47 लाख 39 हजार 39 रुपए का विज्ञापन जारी किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News