छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 186 नए मामले, छह लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 01:13 AM (IST)

रायपुर, सात फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,525 तथा मृतकों की कुल संख्या 3,741 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक यहां 2,99,494 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 4,290 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में 43 नए मामले सामने आए हैं। छह लोगों में से तीन की मौत रविवार को हुई जबकि बाकी लोगों की मौत शनिवार को हुई थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक यहां 2,99,494 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 4,290 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में 43 नए मामले सामने आए हैं। छह लोगों में से तीन की मौत रविवार को हुई जबकि बाकी लोगों की मौत शनिवार को हुई थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

एचसीएल टेक ‘नियरशोर’ गंतव्यों पर कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करेगी

बैलाडीला की पहाड़ियों बनी ग्रामीणों की प्यास बुझाने की जगह, प्रशासन ने झाड़ा समस्या से पल्ला

बुद्ध पूर्णिमाः गंगा स्नान के लिए अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी घाट पर उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

थल सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में अग्रिम इलाकों का दौरा किया