एशियन यूथ शतरंज: भारत का शानदार प्रदर्शन जारी

Saturday, Apr 08, 2017 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की जीशिथा डी के 7 में से 7 अंक के शानदार प्रदर्शन के साथ एशियन यूथ स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों नें बीते कुछ राउंड में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। 7 राउंड के बाद भारत के इलमसारथी , वार्षिनी साहिथि,दिव्या देशमुख ,अर्जुन एरगासी ,जीशिथा डी ,नजर स्वर्ण पदक पर है साथ ही तन्मय जैन ,सविता श्री ,रक्षिता रवि ,आकांक्षा होगवान ,रोहित कृष्ण ,ज्योत्सना एल ,वी तोशाली जैसे खिलाड़ियों से भी पदक की उम्मीद कायम है । कुल मिलाकर ताशकंद में भारत के खिलाड़ी आक्रामक शतरंज का प्रदर्शन कर रहे है ,उम्मीद है अंतिम दो राउंड हमारे ही पक्ष में होंगे।

भारत के रैपिड के स्वर्ण पदक विजेता अंडर 8 बालक वर्ग में इलमसारथी 6/7 अंको के साथ एकल बढ़त पर आ गए है और फिलहाल वह रैपिड के बाद क्लासिकल स्वर्ण पदक के डबल बोनांजा की और बढ़ रहे है । अंडर 10 बालक वर्ग में भारत के तन्मय जैन 5.5/7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और दो अच्छे अंतिम राउंड उन्हे भी पदक का दावेदार बना रहा है ।  अंडर 10 बालिका वर्ग में भारत की वार्षिनी साहिथि 6.5/7 अंको के साथ स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रही है।

Advertising