चाणक्य नीति- ऐसे होता है कुल बर्बाद

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2015 - 01:57 PM (IST)

अर्थशास्त्र के रचियता और श्रेष्ठ कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करने से जीवन में बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है। चाणक्य नीति में बताया गया है कुछ अच्छी बातें भी बुरा प्रभाव देती हैं।

किसी भी स्त्री-पुरुष की सुंदरता का तब तक कोई लाभ नहीं है जब तक उनमें अच्छे गुण, ज्ञान और संस्कार नहीं हैं। समाज में मान-सम्मान वही लोग पाते हैं जो   दिखने में चाहे सुंदर न हों लेकिन गुणी हों।

शिक्षित होने का तब तक कोई लाभ नहीं जब तक किसी विषय में पारंगत न हुआ जाए। उचित ढंग से उपयोग की गई शिक्षा ही श्रेष्ठ फल देती है। 

धन को संभाल कर नहीं रखना चाहिए। धन वही श्रेष्ठ है जिसका उपयोग घर-परिवार  और समाज के कल्याण के लिए किया जाए।

श्रेष्ठ और उच्च कुल में एक भी चरित्रहीन व्यक्ति हो तो सारे कुल का नाम बदनाम कर देता है। एक व्यक्ति की वजह से कुल बर्बाद हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News