चाणक्य नीति: राजा का मंत्री बनने योग्य होता है ऐसा व्यक्ति जानें, वो खास गुण

Tuesday, Apr 19, 2016 - 08:13 AM (IST)

योग्य को मंत्री बनाएं 

कार्याकार्यतत्त्वार्थदर्शिनो मंत्रिणा:।

अर्थ : कार्य-अकार्य के तत्वदर्शी ही मंत्री होने चाहिएं।

भावार्थ : किसी भी राज्य द्वारा करने अथवा न करने योग्य कार्यों के मध्य जो व्यक्ति पूरी तरह से लाभ-हानि का अंदाजा लगा लेता है अथवा जो व्यक्ति अपनी योग्यता से इस बात का पूर्वानुमान लगा लेता है कि राजा को यह कार्य करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, वही व्यक्ति राजा का मंत्री बनने योग्य होता है।

 

Advertising