चाणक्य नीति: कोई भी काम करने से पहले ध्यान रखें, भविष्य में कभी धोखा नहीं खाएंगे

Thursday, Feb 25, 2016 - 03:03 PM (IST)

विचार-विमर्श से करें कार्य

मन्त्रमूला: सर्वारम्भा:।

समस्त कार्य पूर्व मन्त्रणा से करने चाहिएं।

राजा को चाहिए कि कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पूर्व वह अच्छी प्रकार से अपने मंत्रियों से विचार-विमर्श कर ले। उस पर अच्छी तरह से सोच ले। उसके गुण-दोष और भविष्य में होने वाले उसके प्रभाव को जांच ले।  

Advertising