लोभ से बड़ा दुर्गुण क्या हो सकता है

Saturday, Jul 04, 2015 - 10:58 AM (IST)

- हमें दूसरों से जो मदद प्राप्त हुई है उसे हमें लौटना चाहिए । उसी प्रकार यदि किसी ने हमसे यदि दुष्टता की है तो हमें भी उससे दुष्टता करनी चाहिए। ऐसा करने में कोई पाप नहीं है।

- लोभ से बड़ा दुर्गुण क्या हो सकता है। पर निंदा से बड़ा पाप क्या है। जो सत्य में प्रस्थापित है उसे तप करने की क्या जरूरत है। जिसका ह्रदय शुद्ध है उसे तीर्थ यात्रा की क्या जरूरत है। यदि स्वभाव अच्छा है तो और किस गुण की जरूरत है । यदि कीर्ति है तो अलंकार की क्या जरुरत है । यदि व्यवहार ज्ञान है तो दौलत की क्या जरुरत है ।

- साप के दंश में विष होता है। कीड़े के मुह में विष होता है। बिच्छू के डंख में विष होता है लेकिन दुष्ट व्यक्ति तो पूर्ण रूप से विष से भरा होता है।

- जिसमे सभी जीवों के प्रति परोपकार की भावना है वह सभी संकटों पर मात करता है और उसे हर कदम पर सभी प्रकार की सम्पन्नता प्राप्त होती है। 

Advertising