चाण्कय नीति : हमारे जीवन पर प्रभाव डालती हैं ये चीजें

Saturday, Jun 06, 2015 - 04:36 PM (IST)

चाण्क्य नीति के अनुसार एक सर्वविदित तथ्य है कि मनुष्य कृतक सामाजिक जानवर हैं और जो कुछ भी हम करते हैं एक दूसरे को प्रभावित करता है । क्या ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं है कि वे दूसरों से प्रभावित हो रहे है ? इन छोटे प्रभावों को जब समूहबद्ध करते हैं तो ये हम पर भारी पड़ जाते हैं ।

इनका पड़ता है प्रभाव
- हमारे दोस्त और परिवार।
- जो साहित्य हम पढ़ते हैं।
- जिन चीजों को हम देखते हैं।
चाण्कय नीति के अनुसार जो कुछ भी आप जीवन में अनुभव करते हैं ,उसमें एक क्षमता होती हैं जिससे बदलाव आता हैं । यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है कि वो बदलाव या परिवर्तन छोटे हैं या बड़े और यें बात सिर्फ आप पर ही लागू नहीं होती ब्लकि आपके पास खड़े व्यक्ति पर ही लागू होती हैं ।

दूसरों का पीछा न करें
विश्व भर में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक समूहों पर एक व्यक्ति के प्रभाव का नतीजा हैं । अतीत में किसी ने कुछ अच्छा या बुरा करने के बारे में सोचा अौर फिर प्रयास किए कि वह कितने लोगों को अपने पीछे लगा सकता है जिसके बाद 1 के बाद 1 अनुयायी इसमें शामिल होते गए । दिलचस्प बात तो ये है कि कई अनुयायी समूह में इसलिए शामिल हो गए क्योंकि अौर लोग इसमें शामिल हो रहे थे ।

असलीयत में अधिकांश लोग काफी बिजी होने के कारण सही दिशा में सोचना बंद कर देते है और जो काफी हद तक सही भी है । ये बात हम पर स्टीक बैठती है क्योंकि हम भी तो जीवन में एेसे ही करते हैं । इसलिए इंसान को चहिए अपने दिमाग का उपयोग करे जिससे आपको दुख नहीं होगा ।

चाण्कय नीति के अनुसार अगर आप कुछ बड़ा या अच्छा करना चाहते हैं तो आप अपने फायदे के लिए समर्थन का प्रयोग कर सकते हैं । प्रारंभिक चरण में आप अपने विचारों को स्पष्ट करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और जब आपके समर्थक आपके विचारों से सहमत होना शुरू करदें तो अाप उनके साथ कुछ अोर अच्छे विचार सांझा करें ।

सारांश
- अपने दिमाग का प्रयोग करें क्योंकि कुछ लोग अपने दिमाग न इस्तेमाल नहीं करते। 
- कुछ लोगों की सहमति के बाद कुछ और को समझाना आसान हो जाता हैं और ये चक्र एेसे ही चलता रहता है ।

Advertising