चाणक्य नीति सूत्र के अनुसार पढ़ें, दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा

Wednesday, Mar 30, 2016 - 11:37 AM (IST)

अर्थशास्त्र के रचियता आचार्य चाणक्य की महान नीतियों का पालन करने से व्यक्ति कभी भी गलत पथ पर नहीं जा सकता। जीवन में किसी भी तरह की परेशानी अथवा  नुकसान से बचना चाहते हैं तो उनकी नीतियों को यर्थाथ में धारण करके आप सुनहरी भविष्य का आगाज कर सकते हैं।

1.एक विद्धान भी दुखी हो जाता है यदि वह किसी मूर्ख को उपदेश देता है,यदि वह एक दुष्ट पत्नी का पालन करता है या किसी दुखी व्यक्ति के साथ अत्यंत घनिष्ठ संबंध बना लेता है।

2. आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है।

3. कायर को कार्य की चिंता नहीं होती।

4.जो आपकी बातें सुनते समय इधर- उधर देखता हो उस पर कभी विश्वास मत करो।

5.भाग्य उनका साथ देता है जो हर संकट का सामना करके भी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते है।

6 .कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरूरत होती है और ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है।

7 .दुष्ट के सारे शरीर में विष होता है।

8 .जिसके पास धन है उसके अनेक मित्र,भाई-बन्धु और रिश्तेदार होते है।

Advertising