जैब्रा लाइन नहीं, फिर भी काटा जैब्रा क्रॉसिंग व स्टॉप लाइन का चालान

Thursday, Nov 26, 2015 - 01:58 AM (IST)

चंडीगढ़। (संदीप): शहर की सड़कों पर जैब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन की बात करें तो कई लाइट प्वाइंट ऐसे हैं जहां इनका नाम-ओ-निशान तक नही है लेकिन बाजवूद इसके भी ट्रैफिक पुलिस इन दोनो ऑफैंस के चालान काटने से नहीं चूकती। ऐसा ही एक वाक्या  सोमवार सुबह सैक्टर 31/32 लाइट पर सामने आया। यहां जैब्रा क्रॉसिंग की हालत इतनी खराब है की सड़क पर जैबरा लाइन कहां है इसका भी पता नहीं लग पता है। बावजूद इसके यहां तैनात सब-इंस्पैक्टर चरनजीत सिंह ने वाहन चालक का स्टॉप लाइन का चालान काट डाला।

कार चालक राजेश बार-बार उसे और यहां तैनात इंस्पैक्टर का कहता रहा कि यहां जैब्रा लाइन सड़क पर कहां से शुरू है और कहां खत्म इसका पता तक नहीं चल रहा तो फिर किस आधार पर चालान काटा जा रहा है। कार चालक राजेश की मानें तो वह जल्द इस मामले को लेकर एस.एस.पी. ट्रैफिक मनीष चौधरी से मुलाकात कर उन्हें लिखिल शिकायत देंगे। 

Advertising