छेड़छाड़ केस में पुलिस कार्रवाई न होने पर युवती ने की आत्महत्या

Tuesday, May 07, 2019 - 10:59 AM (IST)

कुराली(बठला): ब्लॉक माजरी के थाना के अधीन आते एक गांव की लड़की ने फोन पर लड़के की ओर से परेशान करने तथा पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने को लेकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में थाने के एक कर्मी को निलंबित कर दिया है। इस संबंधी प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक माजरी के गांव की लड़की को लुधियाना का एक युवक फोन पर तंग करता था तथा लड़की ने परेशान होकर पुलिस को शिकायत की। इस संंबंधी मामला माजरी थाने में आ गया। माजरी थाने के एक ए.एस.आई. ने इस संबंधी ठोस कार्रवाई करने में देरी की, जिससे तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। 

गंभीरता न दिखाने वाले ए.एस.आई. को किया निलंबित
गांववासी माजरी थाने पहुंच गए और ए.एस.आई. द्वारा कार्रवाई न करने का विरोध किया। एस.एच.ओ. माजरी हरनेक सिंह ने परिवार को इंसाफ का भरोसा दिया। इस मामले में माजरी पुलिस ने मृतका के पिता के बयानों पर लुधियाना के परविन्द्र नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और इस मामले में कार्रवाई में गंभीरता न दिखाने वाले ए.एस.आई. को निलंबित कर दिया है। एस.एच.ओ. हरनेक सिंह बताया कि पुलिस की ओर से कथित आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस टीम लुधियाना भेज दी गई है। 

bhavita joshi

Advertising