भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले नौजवान जमकर हुई पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 11:42 AM (IST)

कुराली (बठला): हलका खरड़ से विधायक कंवर संधू चुनाव जीतने के बाद पहली बार शहर में पहुंचे। इसी दौरान जहां अकाली पार्षदों ने कंवर संधू का स्वागत किया। वहीं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले शहरी नौजवान की कुछ अकाली पार्षदों ने मीटिंग के दौरान पिटाई कर डाली। कंवर संधू ने शहर और हलके के विकास के लिए अपनी योजनाओं को उजागर करते हुए लोगों की समस्याओं तथा पार्टी की नीतियों अनुसार विधान सभा में उठाने का भरोसा दिया। संधू ने मीटिंग में उपस्थित शहर वासियों की समस्याएं सुननी शुरू कर दी। विधान सभा चुनावों में पंजाब में से भ्रष्टाचार खत्म करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक को जब स्थानीय शहर के नौजवान कार्यकर्ता दिवेश सिंगला ने कौंसल में फैले भ्रष्टाचार संबंधी अवगत करवाया तथा। 

 

इस संबंधी विस्तार सहित बताने की कोशिश की तो तैश में आए कुछ अकाली पार्षद दिवेश सिंगल पर टूट पड़े और उसकी पिटाई कर दी। कौंसल प्रधान और हलका विधायक मीटिंग में उपस्थित पार्षद इस सारी घटना को तमाशबीन होकर देखते रहे। जबकि पीटने के बाद दिवेश सिंगला को मीटिंग रूम में से बाहर निकाल दिया। वहीं कंवर संधू ने कहा कि सारे हलके के लोगों के विधायक है किसी पार्टी विशेष के नही। उन्होंने कहा कि वह पूरे क्षेत्र के विकास के लिए यत्नशील रहेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News