कैब ड्राइवर की नियत पर हुआ शक तो चलती कार से कूद गई युवती

Thursday, May 04, 2017 - 09:03 AM (IST)

चंडीगढ़ : सैक्टर-68 से मंगलवार शाम एक युवती ने दोआबा कॉलेज जाने के लिए कैब बुक की। कार चलते ही ड्राइवर फ्रंट मिरर से बार-बार युवती की ओर देखने लगा लेकिन युवती ने इग्नोर कर दिया।  इंडस्ट्रियल एरिया पहुचंने पर कैब ड्राइवर ने उसे कहां की वह दोआबा कॉलेज नहीं जाएगा। युवती के पूछने पर वह बहाना लगाने लगा और गाड़ी घुमा ली। युवती ने सामने दो पुलिस मुलाजिम खड़े देख तो विंडो खोल छलांग लगा दी और दौड़कर पुलिस मुलाजिमों को पूरी बात बताई। यह देख कैब चालक मौके से फरार हाे गया। युवती ने लिखित शिकायत फेज-8 पुलिस स्टेशन में दी है। पुलिस के अनुसार कैब चालक इससे पहले भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम दे चुका है। फेज-9 निवासी एक युवती के कैब बुक करने पर तरुण पहुंचा था। उसे छोड़ने के बाद वह युवती के मोबाइल पर कॉल कर उससे फ्रेंडशिप करने की बात करने लगा। मामला पुलिस में पहुंचा तो उसने माफी मांग पीछा छुड़वाया था। 

 

चंडीगढ़ में पॉलिसी नोटिफाई, अब शुरू होगी वेब बेस्ड टैक्सियों पर कार्रवाई... 
चंडीगढ़ प्रशासन ने ओला और उबर जैसी वेब बेस्ड कंपनियों की चल रही टैक्सियों पर कंट्रोल करने के लिए पॉलिसी नोटिफाई कर दी है। अब इन टैक्सियों में किसी तरह की वाॅयलेशन हो, इसको चेक करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से हाल ही में ये पॉलिसी तैयार की गई थी। अभी तक वेब बेस्ड टैक्सियों को कंट्रोल में करने के लिए कोई भी पॉलिसी या नियम चंडीगढ़ प्रशासन के पास नहीं थे। इसके चलते इन टैक्सियों को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी। पॉलिसी तय होने के बाद अब प्रशासन के पास कार्रवाई करने की पावर है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) को कहा गया है कि वे अपने स्तर पर चेकिंग करे। जो भी प्रोविजन पॉलिसी में किए गए हैं, अगर वे टैक्सी ऑपरेटर्स फॉलो नहीं कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई करें। 
 

Advertising