कबड्डी टूर्नामैंट देखने आए युवकों में हुआ झगड़ा

Monday, Sep 26, 2016 - 10:01 AM (IST)

रायपुररानी (रामेंद्र): देर शाम रायपुररानी के गांव शाहजहांनपुर में कबड्डी टूर्नामैंट देखने जा रहे कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। गांव मौली से दो युवक कबड्डी देखने आए थे जिनके ऊपर दूसरे गांवों के सात-आठ युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में गांव मौली का एक युवक रामपाल पुत्र मामचन्द(22) के सिर पर गहरी चोट आई। घायल युवक को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर रानी लाया गया, जहां से युवक की गम्भीर हालत देखते हुए उसे सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकूला में रैफर कर दिया। जब इस बारे थानाप्रभारी वृषभान ने बात कि गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला मेरी जानकारी में आया है। अभी इस बारे कोई लिखित शिकायत नहीं आई  शिकायत आते ही मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। वहीं दूसरी ओर रायपुररानी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई गांवों के युवकों ने मिलकर एक गैंग बनाई है, जो हर दिन किसी न किसी व्यक्ति से झगड़ा करते हैं। इनके के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं। 

Advertising