एक्टिवा सवार युवक ने छीना मोबाइल फोन

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 07:39 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): एक्टिवा सवार युवक ने सैक्टर-32/33 की विभाजित सड़क पर एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी की, लेकिन स्नैचर को पकडऩे में कामयाब नहीं हो सकी। सैक्टर-20 निवासी प्रमोद कुमार की शिकायत पर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने एक्टिवा सवार स्नैचर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस स्नैचर की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है। 

 


प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि वह सैक्टर-32 की तरफ जा रहा था कि जब सैक्टर-32/33 की विभाजित सड़क पर पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार एक युवक आया और उसके हाथ से फोन छीनकर फरार हो गया। घबराहट में वह स्नैचर की एक्टिवा का नंबर नोट नहीं कर सका। प्रमोद ने राहगीर की मदद से मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर प्रमोद कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Related News