स्कूटर पर जाली नंबर लगाकर घूमता युवक काबू
punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 12:31 PM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। एविएटर स्कूटर पर जाली नंबर लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने मौलीजागरां से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मौली जागरां के विकास नगर निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। मौलीजागरां थाना पुलिस ने स्कूटर को जब्त कर आरोपी अभिषेक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से जाली नंबर लगाने के बारे में पूछताछ कर रही है।
मौलीजागरां थाना प्रभारी जयवीर राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौलीजागरां में नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से एविएटर स्कूटर सवार को पुलिस ने रोक कर उससे कागजात मांगे तो वह बहाना बनाने लगा। पुलिस ने जब वाहन एप चेक किया तो स्कूटर पर जाली नंबर लगा हुआ मिला। पुलिस ने स्कूटर को जब्त कर चालक अभिषेक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया।