कनाडा में समुद्र की लहरों ने ले ली मोहाली के युवक की जान

Wednesday, Jul 03, 2019 - 09:49 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): फेज-7 के रुपेश नरूला (रूबी) की कैनेडा के स्कारबोरो शहर में उस समय मौत हो गई, जब वह समुद्र किनारे (बीच) पर नहाने गया था। बीच पर अचानक आई समुद्री लहरों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। मोहाली में रह रहे उसके परिजनों को मौत की खबर मंगलवार दोपहर को मिली, जिसके बाद यहां मातम का माहौल है।

मृतक के भाई भावेश नरूला ने बताया कि रुपेश नरूला (25) की मार्च में शादी हुई थी। वह 20 जून को ही वापस कनाडा गया था। उसकी पत्नी ने भी अगले माह उसके पास कैनेडा जाना था। मोहाली के गांव सोहाना स्थित नरूला टैंट हाऊस के स्व. पवन कुमार नरूला का बेटा रुपेश लगभग तीन वर्ष पहले ही कनाडा के टोरंटो शहर में पढ़ाई के लिए गया था व उसके बाद से वहां नौकरी कर रहा था।

दोस्तों संग कनाडा डे मनाने गया था स्कारबोरो शहर, तैरना नहीं आता था

मृतक के भाई भूपेश ने बताया कि रुपेश अपने साथियों सहित कनाडा-डे मनाने के लिए टोरंटो से स्कारबोरो शहर गया था। जहां वह नहाने के लिए बीच पर चला गया। वहां समुद्र की अचानक तेज लहरें उसे गहरे पानी में खींच कर ले गई। तैरना न आने के कारण वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। उसकी लाश स्कारबोरो के कोलिंगवुड्ड अस्पताल में रखवाई गई तथा परिवार की ओर से शव को इंडिया लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। फेज-7 के पार्षद तथा परिवार के नजदीकी साहिबी आनंद ने बताया कि रूपेश नरूला एक हंसमुख स्वभाव का लड़का था।

bhavita joshi

Advertising