शहर के युवा ब्लॉगर्स अब ब्लॉग्गिंग के जरिए कमाएंगे पैसे

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 09:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): इंस्ट्राग्राम व ब्लॉग लिखना अब तक हॉबी माना जाता था लेकिन अगर इसमें करियर बनाने की बात कोई कहता तो शायद इस पर यकीन होता। मैं खुद जब ग्रैजुएशन के बाद जॉब के लिए निकला तो मुझे 18 हजार रुपए की सैलरी ऑफर हुई थी। हालांकि शुरूआत में यह ऑफर बुरा नहीं था लेकिन मेरा सपना कुछ और था। 

 

हर युवा नौकरी क्यों करता हैं महज पैसा कमाने के लिए, मैंने भी शुरूआत में यहीं किया। इस दौरान कई चीजों में हाथ आजमाया। आखिर में अहसास हुआ कि असल मैं क्या चाहता हूं। इसके बाद मैंने खुद का इंस्ट्राग्राम पर पेज बनाया और शहर के कुछ ब्लॉगर्स को साथ जोड़ा। मुझे लगता है जब आप अपने इंस्ट्रस्ट को करियर बनाते हैं तो आप मन लगा कर तो काम करते ही हैं साथ ही आपका काम ज्यादा निखकर सामने आता है। 

 

सोशल साइट्स के जरिए पैसा कमाना यूथ काफी समय से कर रहा है लेकिन फुलफ्लैज इसमें करियर अनोखी चीज है जिसे सिटी बेस्ड कुछ यंगस्टर्स सच कर रहे हैं। लोकल ट्रिप्स कम्यूनिटी शहर की नई उभरती चैन हैं जिसमें युवा अपने ब्लॉग से करियर सैट कर रहे हैं। फाऊंडर इशान धवन की मानें तो शहर के युवा नौकरी ढूंढने की बजाय मनपसंद पैशन को फॉलो कर पैसे भी कमा पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News