पीले कार्ड घारकों को मुफ्त गैस कनैक्शन मिलेंगे

Saturday, Jul 02, 2016 - 08:23 AM (IST)

श्री माछीवाड़ा साहिब, (टक्कर): देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबी रेखा के नीचे रह रहे परिवारों के पीले कार्ड बने हुए हैं उनको गैस के मुफ्त कनैकशन दिए जाएंगे। 

 

इस संबंधी जानकारी देते हुए सतवंत गैस एजैंसी के मालिक राजवीर सिंह सोढ़ी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना तहत जिस गरीब महिला का पीला कार्ड बना हुआ है उसके लिए उज्जवल योजना तहत गैस कनैक्शन मुफ्त दिए जाएंगे। 

 

उन्होंने बताया कि आम लोगों के लिए गैस कनैक्शन, चुल्हा, पाइप, सिलैंडर व कॉपी के 4700 रुपए है परंतु पीले कार्ड धारकों के लिए गैस कनैक्शन के पैसे नहीं लिए जांएगे और केवल 1600 रुपए का सामान लेकर ये कनैक्शन जारी कर दिया जाएगा। 

 

राजवीर सोढ़ी ने बताया कि लुधियाना जिले मे 30 हजार के करीब पीले कार्ड धारक हैं और माछीवाड़ा ब्लाक में भी इनकी संख्या हजारों में है। इसलिए ऐसे परिवार उज्जवल योजना तहत गैस कनैक्शन मुफ्त प्राप्त करें। 

Advertising