सेक्टर 12 में पहुंचे रेसलर टाइगर अजीत सिंह और टाइगर अली सिंह
punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2016 - 04:15 PM (IST)

पंचकूला : हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव बक्शी सिंह विर्क के निवास सेक्टर 12 में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस मौके पर डब्लयूडब्लयूएफ रेसलर टाइगर अजीत सिंह और टाइगर अली सिंह मौजूद थे। उन्होंने ने इस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनका मुख्य मकसद हरियाणा के युवाओं को नशे से दूर रखना है। ताकि युवा गलत चीजों में न पड़े और साथ ही कहा कि वह जल्द ही हरियाणा में एकेडमी खोलेंगे ताकि नए रेसलर तैयार हो सके।