काम कर रहे मजदूर को मिली ऐसी मौत, कभी सोचा नहीं होगा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): यह एक कड़वा सच है कि मौत कभी बता कर नहीं आती। इनसान जिंदगी के ताने बाने बुनता रहता है, यही सोचकर कि वह दीर्घायु है। जबकि हकीकत इससे कोसों दूर होती है। अलमारी ठीक कर रहे कारपेंटर ने भी नहीं सोचा होगा कि उसे मौत इस कदर आएगी। सैक्टर-22 की एक कोठी में अलमारी ठीक कर रहे मजदूर की गर्दन पर अचानक कटर फिसलकर लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोठी मालिक ने मजूदर को सैक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने पी.जी.आई. रैफर कर दिया। वहां मजदूर की देर रात मौत हो गया। मृतक की पहचान सैक्टर-52 निवासी 24 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है। 

सैक्टर-17 थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सैक्टर-22 स्थित कोठी निवासी जसपाल सिंह ने सोमवार को अलमारी ठीक करने के लिए कारपेंटर अरुण कुमार और उसके एक साथी को काम पर लगाया था। दोनों कोठी की पहली मंजिल पर अलमारी ठीक कर रहे थे। इस दौरान अरुण कटर से अलमारी ठीक करने लगा तो अचानक कटर फिसलकर उसकी गर्दन पर आ लगा, जिससे वह लहुलूहान हो गया। डाक्टरों ने बताया कि अरुण की मौत ज्यादा खून बहने से मौत हुई है। वहीं घटना के बाद अरुण के भाई दलीप और अन्य ने सैक्टर-22 चौकी पहुंचकर कोठी मालिक द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। पुलिस ने अरुण के साथ काम करने वाले युवक के  बयान दर्ज किए। युवक ने पुलिस को बताया कि अरुण की गर्दन पर कटर काम के दौरान लगा। कोठी मालिक जसपाल सिंह ने सहानूभूति दिखाते हुए अरुण को आर्थिक मदद देने का वायदा किया, जिसके बाद परिजन अस्पताल से शव लेकर गए। परिजनों ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई करवाने से मना कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News