प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के फेज-1 व फेज-2 के अंतर्गत आबंटित कार्य हुआ पूरा : दुष्यंत

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 07:32 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के फेज-1 व फेज-2 के अंतर्गत आबंटित सारा कार्य पूरा कर लिया है। यही नहीं इस योजना के तहत फेज-थ्री के थर्ड बैच को सबसे पहले अप्रूवल मिली है, इससे पहले मार्च 2021 में इस योजना के फेज-टू को अप्रूवल मिला था। दुष्यंत ने बताया कि हरियाणा ने केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ के फेज-1 के अंतर्गत 426 सड़कों व फेज-2 के अंतर्गत 88 सड़कों व 18 पुलों का निर्माण पहले ही पूरा कर लिया है। 

 


बैठक में जानकारी दी गई कि फेज-3 के बैच-2 के अंतर्गत 120 सड़कों को मंजूरी दी गई है जिन पर कुल 549.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन सड़कों की कुल लंबाई 1216.95 किलोमीटर है। इस योजना के तहत बनने वाली सड़कों में अंबाला जिला की 9 सड़कें, भिवानी जिला की 17 सड़कें, फरीदाबाद जिला की 2 सड़कें, फतेहाबाद जिला की 14 सड़कें, हिसार जिला की 14 सड़कें, जींद जिला की 3 सड़कें, कैथल जिला की 7 सड़कें, कुरूक्षेत्र जिला की 8 सड़कें, महेंद्रगढ़ जिला की एक सड़क, पलवल जिला की 12 सड़कें, पानीपत जिला की 11 सड़कें, रोहतक जिला की 4 सड़कें, सिरसा जिला की 7 सड़कें और सोनीपत जिला की 11 सड़कें शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News