रोज फैस्टीवल में आप जीत सकते हैं टैब और लैपटॉप, जानिए कैसे?

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 07:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): रोज गार्डन में शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय रोज फैस्टीवल में खास होने वाला है। जी हां यहां आने वाले विजिटर्स को रोजाना लक्की टैब और लैपटॉप जीतने का मौका मिलेगा। आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस चंडीगढ एजुकेशन पार्टनर के रूप में इस प्रोग्राम को स्पोर्ट कर रहा है। 

आर्यन्स ग्रुप द्वारा आयोजित करवाए जा रहे लक्की कूपन कांटैस्ट में विजिटर्स को उनका आई.डी. प्रूफ दिखाकर एंट्री गेट पर फ्री लक्की कूपन टिकट भरना है। यह टिकट काऊंटर रोज गार्डन के सभी एंट्री गेट पर होंगे। तीन दिनों के विजेता की घोषणा जोकि  पहले, दूसरे और तीसरे दिन शाम को 8 बजे होगी और इन विजेताओं को स्टेज पर गैरी संधु, सुखशिन्द्र ङ्क्षछदा और अदनान सामी से लक्की प्राइज लेने का मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News