सरकारी मकान की छत से सीमेंट गिरने से महिला घायल

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : सरकारी मकानों की हालत जर्जर हो गई है। शनिवार को सेक्टर-23 में एक महिला छत से सीमेंट गिरने से घायल हो गई। सेक्टर-23सी के मकान नंबर 2049 में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे जब पूनम बाथरूम में कपड़े धो रही थी तो छत से सीमेंट गिरा। हालांकि आवाज सुनकर वो वहां से हट गई, लेकिन उसकी पीठ पर सीमेंट गिरने से चोट आई है। यह मकान मेन सेक्रेटेरिएट पंजाब में काम करने वाले कर्मचारी के नाम पर अलॉट है, जहां उनका बेटा अपनी पत्नी पूनम के साथ रहता है। पूनम ने कहा कि जब वो कपड़े धो रही थी तो एकदम आवाज आई जैसे कोई दीवार टूट रही हो। इस पर वो बाहर की तरफ भागी, लेकिन इस दौरान उसकी पीठ पर सीमेंट गिर गया। पूनम के पति ने कहा कि वो इस बारे में अफसरों को शिकायत करेंगे कि इन मकानों की मेंटेनेंस सही तरीके से करवाई जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News