स्नेचरों ने मचाया आतंक, बुजुर्ग महिला की चेन स्नेच

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 01:02 PM (IST)

चंडीगढ़ /सुशील राज। त्योहार के सीजन में स्नेचरों ने आंतक मचा दिया है । सेक्टर 37 में घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता सविता की शिकायत पर सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस स्नेचरों को पकड़ नही सकी। स्नेचिंग की वारदात रोकने में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस नाकाम साबित जो रखी है। पिछले कुछ दिनों से स्नेचर आये दिन वारदात को अंजाम दे रहे है।

 


सेक्टर 37निवासी सविता ने पुलिस को दी देश हित में बताया कि वह घर के बाहर खड़ी हुई थी इस दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसे गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी ।सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। सविता ने बताया कि दोनों स्नेचर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं नेचर स्प्लेंडर बाइक पर वारदात को अंजाम देने आए थे।  सेक्टर 39 थाना पुलिस स्नेचरों की तलाश कर रही है।पिछले हफ्ते स्नेचरों ने सेक्टर 50 और सेक्टर 47 में दो महिलाओं की चेन छीनकर फरार हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Related News