विदआऊट हैल्मेट:116 महिलाओं के पुलिस ने काटे चालान

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 08:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं के ट्रैफिक पुलिस ने वीरवार को चार जगह स्पेशल नाके लगाकर 116 चालान किए। इसके अलावा कागजात न होने पर ट्रैफिक पुलिस ने 7 एक्टिवा को जब्त कर लिया। 

 

वहीं ट्रैफिक पुलिस ने रोटरी क्लब की मदद से चालान काटने के बाद 20 महिलाओं को हैल्मेट बांटे। इस दौरान एस.पी. आपरेशन रवि कुमार, इंस्पैक्टर सीता देवी , ट्रैफिक मार्शल गुरनाम सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। 

 

ट्रैफिक पुलिस ने वीरवार को किसान भवन चौक, गुरुद्वारा चौक, प्रैस लाइट प्वाइंट और सैक्टर 19/27/20/30 लाइट प्वाइंट पर नाका लगाए थे। प्रैस लाइट प्वाइंट पर एस.पी. आपरेशन रवि कुमार के नेतृत्व में हैल्मेट बांटे गए। इसके अलावा इंस्पैक्टर सीता देवी ने बिना हैल्मेट पहने टू व्हीलर चलाने वाली महिलाओं के चालान काटे। पी.आर.ओ. डी.एस.पी. पवन कुमार ने बताया कि चार नाकों पर ट्रैफिक पुलिस ने कुल 116 चालान किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News