फोर्टिफाइड चावल देने की शर्त को वापस लिया जाए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 08:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा खाद्य आपूॢत विभाग ने एफ.सी.आई. को पत्र लिखा है जिसमें फोॢटफाइड चावल की शर्त को वापस लेने का आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है कि स्टका का राईस मिलरों द्वारा 78 प्रतिशत चावल एफ.सी.आई. को दिया जा चुका है, उसके बाद यह शर्त लगाई है जबकि मिलरों के पास ऐसे प्लांट नहीं जहां यह चावल तैयार हो सके। अन्य स्त्रोतों ने भी ऐसे चावल तैयार करने में असमर्थता जताई है जिसके चलते ऐसे चावल देना मुनासिब नहीं। 

 


पत्र में कहा गया है कि देश में करीब 15 प्लांट ऐसे है जो फोॢटफाइड चावल का निर्माण करते हैं। यहां बता दें कि हरियाणा प्रदेश राईस मिलर्स व डीलर एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत छाबड़ा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल आज खाद्य आपूॢत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को मिला था और उनसे यह आग्रह किया था कि एफ.सी.आई. द्वारा लगाई गई नई शर्त को वापस लिया जाए ताकि मिलर समय पर चावल दे सकें। रस्तोगी ने मिलरों के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया था कि सरकार अपने स्तर पर पूरे प्रयास करेगी और उसके बाद विभाग द्वारा उक्त पत्र एफ.सी.आई. को लिखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News