भीषण ठंड का कहर, 4 दशक में पहली बार सबसे ठंडा दिसम्बर

Friday, Dec 20, 2019 - 08:41 AM (IST)

चंडीगढ़(वार्ता) : समूचे उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से जारी भीषण ठंड के कहर से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है तथा अगले कुछ दिनों तक लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कोल्ड-डे कंडीशन जारी रहने तथा घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पिछले 4 दशकों में पहली बार दिसम्बर सबसे ठंडा रहा तथा शीत लहर के कारण अधिकतम पारा तेजी से गिर कर 11 डिग्री रह गया। क्षेत्र में नारनौल का पारा 3 डिग्री, हिसार तथा करनाल का 4, रोहतक-पटियाला का 5, चंडीगढ़ का 9, अमृतसर का 8, आदमपुर तथा हलवारा का 6 डिग्री रहा। दिल्ली का पारा 5 डिग्री तथा श्रीनगर का माइनस 2 डिग्री रहा। 

हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में हिमपात तथा बारिश के आसार हैं। शिमला का पारा 6, मनाली का 1 डिग्री व कांगड़ा का 7 डिग्री रहा। माइनस 14.4 डिग्री सैल्सियस तापमान के साथ द्रास लद्दाख का सबसे ठंडा स्थान रहा। लेह माइनस 12.6 डिग्री, जम्मू में 4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

Priyanka rana

Advertising