राहत : कोरोना के नए मामले घटे, चंडीगढ़ में आज से सभी दुकानें और ठेके सुबह 9 से 3 बजे तक खुलेंगे

Tuesday, May 25, 2021 - 12:59 AM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा): शहर में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आते ही यू.टी. प्रशासन ने शहर में मिनी लॉकडाऊन की पाबंदियों को लगभग खत्म कर दिया है। अब मंगलवार से सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। 

 


हालांकि सुबह 9 बजे से 3 बजे के बीच की दुकानें खुली रखने की अनुमति होगी। इसके अलावा रोजाना शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू और शनिवार व रविवार को वीकैंड कफ्र्यू रहेगा। जरूरी सामान की दुकानें शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी जबकि गैर-जरूरी सामान की दुकानें शाम तीन बजे तक ही खुलेंगी। वहीं, सलाहकार मनोज परिदा ने कहा है कि गैर जरूरी दुकानें जैसे कि ऑटो सर्विस सैंटर की दुकानें सिर्फ 3 बजे तक खुलेंगी। नाई की दुकानें और स्पा एंड सैलून सैंटर बंद रहेंगे।


वीकैंड कफ्र्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी। प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर की मंजूरी के बाद उनके सलाहकार मनोज परिदा की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के साथ ही शहर में शराब के ठेके भी खुल जाएंगे। 

ashwani

Advertising